खबर बिहार के नालंदा जिले से हैं, पुलिस ने साइबर करने के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामला नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र का है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को कतरीडीह मोड़ से गिरफ्तार किया है ।
आपको बता दें कि साइबर ठगी के 6 आरोपी स्कॉर्पियो वाहन पर सवार होकर जा रहे थे, तभी गुप्त सुचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उन्हे हिरासत में ले लिया। उनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल को भी जब्त किया है। ये सभी अपराधी पिछले काफी समय से ठगी के कई मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की स्कार्पियों को भी जब्त कर लिया है।
इस सम्बन्ध में कतरी सराय के थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरीठ गाँव के छह साइवर ठग इसी रास्ते से जा रहा है। जो इस में एक पूर्व में साइवर ठगी के केस में आरोपी भी है। इसी को लेकर जब मोड़ पर वाहन चेकिंग किया गया। उक्त सभी छह साइबर ठग बरीठ गांव निवासी रंजीत कुमार पिता भोला चौधरी , संतोष कुमार पिता शिवकुमार पासवान रामविलास कुमार पिता सरयुग पासवान श्रवण कुमार पिता कपिल पासवान सोनू कुमार पिता छोटे लाल पासवान तथा केतूल पासवान पिता रामस्वरूप पासवान को गिरफ्तार किया गया है।