हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा में अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। अमित जानी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़कर सुर्खियों में आए थे। धमकी भरे पत्र में लिखा है, “अब कमलेश तिवारी के बाद तुम्हारा नंबर है।” अमित जानी के घर पर एक महिला लिफाफा देकर गई। सूचना मिलते ही पुलिस अमित जानी के घर पहुंची।
दरअसल, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-15 ए स्थित उनके कॉरपोरेट गेस्ट हाउस पर ऑटो से एक बुर्के वाली महिला आई और गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को उनके नाम से एक बंद लिफाफा देकर चली गई। गार्ड ने जब उन्हें वह लिफाफा लाकर दिया तो उसमें एक पत्र था। जिसमें कमलेश तिवारी के बाद अब उनको जान से मारने की धमकी दी गई है।
अमित जानी को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है ‘कमलेश तिवारी के बाद तेरा नंबर है। अमित जानी योगी की छाती पर चढ़कर कमलेश तिवारी को मारा है, अब मोदी की छाती पर दिल्ली-एनसीआर में तुझे मारेंगे।’ इस इस पत्र में हिंदुओं के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं। अमित जानी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी । जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है और अमित जानी के गेस्ट हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच जारी है।