हाजीपुर जिले की पुलिस की नाकामी एक बार फिर सामने आ गई है। तीन दिन पहले एचडीएफसी बैंक से साल की सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें अभी पुलिस की छानबीन पूरी भी नहीं हुई है कि एक बार फिर से लुटेरों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। यहां सोनपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ऑनलाइन कंपनी के कोरियर ऑफिस में धावा बोलकर 10 लाख कैश लूट लिया है। लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया गया कि घटना के दौरान अपराधियों ने कोरियर कंपनी के कर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की और मोटी रकम लूटने के साथ सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। कोरियर कंपनी के कर्मियों का कहना है कि दो की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।
वहीं इस दौरान कोरियर ऑफिस में मौजूद मैनेजर और कर्मी के साथ मारपीट भी की इधर पुलिस की ओर से मीडिया को बयान देने से बचा जा रहा है और पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद ही बयान दिया जाएगा लेकिन इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर दिया है।
तीन दिन पहले हुई थी बैंक लूट की घटना
जिले में तीन दिन पहले ही हाजीपुर के वीवीआईपी इलाके में संचालित एचडीएफसी बैंक में बड़ी लूट की घटना हुई थी, जिसमें 1 करोड़ 19 लाख कैश लेकर लुटेरे फरार हो गए थे। जिसमें अभी तक पुलिस हाथ पैर मार रही है।