सहरसा ज़िले में शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सहरसा शहर से मात्र 2 किमी की दूरी पर सहरसा बस्ती वार्ड नं 38 में पानी में डूबकर 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना सहरसा बस्ती स्थित पोखर के समीप की है जहां सहरसा बस्ती वार्ड 31 के ही रहने वाले 6 बच्चे बारिश के दौरान नहाने गए थे, जिनमें 5 बच्चे पानी में उतर गए मगर छठा नहीं उतरा। जब पांचों बच्चे डूबने लगे तो 6 ठे बच्चे ने लोगों को शोर कर के बुलाया मगर तब तक देर हो चुकी थी। बारिश के पानी में नहाने गए 5 बच्चे गड्ढे में डूबकर मर गए। मरने वाले सारे बच्चों की आयु 8 से 10 साल बताई जा रही है। प्रशासन ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटना का कारण मिट्टी के लिए खोदे गए गहरे गड्ढों को बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बच्चों की अकाल मृत्यु ऐसे गड्ढों में डूबकर हो चुकी है मगर अवैध रूप से मिट्टी निकालने वालों पर प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।