बांका में मदरसे में ब्लास्ट के बाद बिहार में जमकर सियासत शुरू हो गयी है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पूरे बिहार में मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है. इससे बाद जेडीयू नेताओं ने ही बीजेपी पर हमला बोल दिया है. जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, खालिद अनवर के बाद उपेंद्र कुशवाहा का भी बयान आया है. कुशवाहा ने कहा है कि मदरसों को तो और मदद देनी चाहिये.
मदरसों पर सियासत
बांका के मदरसा कांड में बिहार में सियासी घमासान छिड़ा है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसों को आतंकवाद का अड्डा बना दिया है. उन्होंने पूरे बिहार के मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है. इसके बाद जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने विधायक बचौल को मानसिक तौर पर बीमार करार देते हुए उन्हें इलाज के लिए कांके भेजने की सलाह दी है. जेडीयू के एक औऱ विधान पार्षद खालिद अनवर ने भी बीजेपी के विधायक को जमकर भला बुरा कहा है.
उपेंद्र कुशवाहा भी बोले
इस बीच उपेंद्र कुशवाहा का बयान आया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बांका की घटना के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं है. किसी एक घटना के बार में वे कुछ नहीं बोल सकते. लेकिन मदरसों को बंद करने की बात कौन कर रहा है? मदरसों को बंद नहीं किया जाना चाहिये बल्कि उन्हें औऱ मदद दी जानी चाहिये. मदरसे तो गरीब बच्चों को शिक्षा देने की जगह है. उन्हें बंद करने की मांग करने वालों को सोंच समझ कर बोलना चाहिये.
गौरतलब है कि बांका के नवटोलिया में नूरी मस्जिद इस्लामपुर के पास बने एक मदरसे में मंगलवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिसमें पूरा मदरसा जमींदोज हो गया. इस विस्फोट में मौलवी मोहम्मद सत्तार उर्फ मोमिन की मौत हो गई. पहले इसे सिलेंडर विस्फोट बताया गया. लेकिन बाद में ये साबित हो गया है कि ये बम विस्फोट था. जब देश भर में इस घटना पर बबाल ख़ड़ा हो गया तो घटना के 24 घंटे बाद जांच के लिए बुधवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार वहां पहुंचे. घटना की जांच के लिए पटना से बिहार पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता यानि ATS भी पहुंचा है.
उधर विस्फोट में मारे गये मौलाना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बांका सदर अस्पताल में मौलाना अब्दुल मोमीन के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ लक्ष्मण पंडित ने बताया कि डेड बॉडी पर जो जख्म के निशान थे वे स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि ब्लास्ट के कारण शरीर पर चोटें लगी थी. डॉक्टर ने बताया कि डेड बॉडी पर दर्जनों जख्म थे. शरीर पर ढेर सारे छर्रे यानि स्पिलंटर थे. सारे जख्मों के इर्द गिर्द काला निशान था. हाथ और पैर कई जगह से टूटे थे. एक बडा जख्म भी था जो संभवतः दीवार गिरने से कारण लगी चोट से बना था.
मौलाना के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने जो जानकारी दी उससे कई निष्कर्ष निकलते हैं. जख्मों के इर्द गिर्द बना काला निशान बारूद का ही हो सकता है. शरीर में जो छर्रे लगे हैं वे IED बनाने में उपयोग किये जाते हैं. बारूद का काला निशान शरीर पर तभी बनता है जब उसका प्रयोग नजदीक से हो. शरीर में जिस तरह से जख्म का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया है उससे भी साफ है कि ये IED से बना जख्म ही था.