
अगर इंटरनेट पर रोज़ तफ़री करने आते हैं तो आपको भी मंगल ग्रह, आकाश गंगा, अन्य गैलेक्सी, पृथ्वी की अलग-अलग ख़ूबसूरत तस्वीरें दिखी होंगी. एक से एक दिल छुने वाली तस्वीरों के लिये टेक्नॉलॉजी को जितना भी शुक्रिया अदा किया जाये कम है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से दो अंतरिक्ष यात्रियों ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की. Mark T.Vande Hei ने हिमालय पर्वत की फ़ोटो डाला. तस्वीर में बादलों के बीच, बर्फ़ से ढकी पर्वत श्रृंखला दिख रही है.
एक अन्य अंतरिक्षयात्री, Shane Kimbrough ने इटली के शहर Turin की तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर के कैप्शन में Kimbrough ने लिखा, Turin, इटली अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से आसानी से दिखता है.