बिहार झारखंड में रोजगार के अवसर कम नहीं है, असल में लोग यहाँ निवेश करना नहीं चाहते । कारण भौगोलिक हो या राज्य सरकार की आर्थिक नीति । लेकिन सच्चाई यही है कि निवेशकों की पसंद में सबसे नीचे के पायदान पर बिहार, झारखंड और पंजाब है । जबकि कर्नाटक पहले नंबर पर है ।
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के आधार पर ही नीति आयोग ने भारत की इनोवेशन इंडेक्स तैयार की है।
नीति आयोग ने पहली बार राज्यों की इनोवेशन इंडेक्स जारी की। आयोग द्वारा गुरुवार को जारी इस लिस्ट में कर्नाटक नंबर वन बना है। इसे निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह बताया गया। इस इंडेक्स में दूसरा नंबर तमिलनाडु और तीसरा महाराष्ट्र का है। बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ इस लिस्ट में आखिरी पायदानों पर हैं।
तीन श्रेणियों में इंडेक्स जारी की गई
इस इंडेक्स को जारी करने का मकसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इनोवेशन व्यवस्था का आकलन करना है ताकि इसके आधार पर नीति निर्माता अपनी योजनाओं को दिशा दे सकें। रिपोर्ट को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत ने जारी किया। यह इंडेक्स तीन श्रेणियों को आधार बनाकर जारी की गई। पहली- प्रमुख राज्य, दूसरी- नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्य, तीसरी- केंद्र शासित प्रदेश और छोटे राज्य।
निवेश के लिहाज से पंजाब, बिहार, झारखंड सबसे कम पसंदीदा राज्य
इनोवेशन इंडेक्स में ऊपरी पायदान पर रहने वाले दूसरे राज्य तेलंगाना, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश हैं। निवेश के लिहाज से कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का नंबर है। बिहार, झारखंड और पंजाब निवेश के लिहाज से सबसे कम पसंदीदा राज्य हैं।