प्रदेश में अपराध मानों थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. होली के दिन मधुबनी और इसके बाद दूसरे जिलों में हुई कई बड़े आपराधिक वारदातों के बाद अब सोमवार को सहरसा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक नागरिक की गोली लगने से मौत हो गई. दो पक्षों में घंटों हुई गोली बारी की घटना के बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
पूरी घटना सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चानन गांव की है. जानकारी के अनुसार इस गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था. सोमवार को दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई. लोग लामबद्ध हो गए और लाठी_डंडों के साथ अवैध हथियार लेकर आमने_सामने आ गए.
फिर क्या था, गांव में धांय_धांय की आवाज के साथ घंटों गोली बारी होती रही. पुलिस को दोनों पक्षों से करीब 200 राउंड गोली चलने की सूचना है. इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और स्थिति की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त बल बुलाया गया. कुछ ही देर में गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस अधिकारियों को जो सूचना मिली है, उसके अनुसार दो पक्षों की जमीन का विवाद जनता दरबार तक पहुंच चुका है. सोमवार को दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी के बीच खेत जोत रहे एक ट्रैक्टर चालक को गोली लग गई और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस घटना में चानन गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.