एक युवक ने ही सहोदर छोटे भाई की हत्या आधा किलो गेहूं के लिए कर दी। रविवार की सुबह मारपीट के दौरान वह छोटे भाई 17 वर्षीय शंकर की छाती पर चढ़कर पीटा, जिससे उसकी जान चली गई। इस मामले को लेकर उसके पिता ने पुत्र के खिलाफ छोटे बेटे की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। मामला दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुनौनी गांव का है।
पिता बिलटु राम की ओर से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि सुबह 8 बजे पुत्र शंकर राम और 20 वर्षीय रंजन राम के बीच गेहूं को लेकर विवाद हुआ। रंजन राम ने छोटे भाई शंकर को पटक कर उसकी छाती पर चढ़कर मारने लगा। जिससे शंकर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घनश्यापुर थाना की पुलिस गांव में पहुंच कर लोगों से बातचीत करने और मामले को समझने के बाद शव को कब्जा में लेकर आगे की प्रक्रिया करने की बात कही है।