![Digha Aiims Elivated Road, Niish Kumar, Patna Jaam, Bihar news,Bihar big breaking, Bihar breaking Hindi news, Hindi news, Bihar hindi news,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/11/Deegha-Aiims-Elivated-raod-1024x528.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुप्रतीक्षित दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस एलिवेडेट रोड प्रोजेक्ट की लंबाई 12.27 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर 1289 करोड़ खर्च हुए हैं। इस रोड के चालू होने से उत्तर बिहार की आरे से आने वाले वाहनों को पटना में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही राजधानी में भी गाड़ियों का दबाव कम होगा और रोज-रोज लगने वाले जाम से राहत की उम्मीद है। वैसे इस रोड प्रोजेक्ट का एक लेन 10 दिन पहले ही चालू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का कार्यारंभ नवम्बर 2013 में हुआ था।
ये होंगे फायदे
दीघा सेतु से बिहटा की तरफ जाने वाले वाहन अब पटना शहर के जाम नहीं झेलेंगे।
अशोक राजपथ की तरफ से भी इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने का विकल्प है।
गाड़ियां रेलवे लाइन पार कर शहर के दक्षिणी हिस्से में एम्स गोलंबर के पास पहुंचेगी।
कुल 12 किमी में 8.45 एलिवेटेड
{एम्स से पटना नहर के मुहाने तक 2.3 किलोमीटर फोर लेन।{दानापुर-फुलवारीशरीफ रोड से दीघा-पटना सड़क तक 8.45 किमी फोर लेन एलिवेटेड है।{दीघा-पटना सड़क से दीघा रेल-सड़क पुल तक 1.5 किलोमीटर 4/6 लेन सड़क है।