सदन के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है। प्रोटेम स्पीकर की ओर से निर्विरोध चुनाव का विपक्ष ने विरोध किया है। सीएम नीतीश कुमार को सदन से बाहर भेजने को लेकर विपक्ष हंगामा कर रही है। राजद के विधायक बेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। जदयू ने सरकार के साथ अपनी छवि बचाने के लिए अपने सभी विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दिया है।
भाजपा ने भी सभी विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दिया है। राजद के सभी थिंक टैंक विधानसभा पहुंच गए हैं। इसमें मनोज झा, भोला यादव, संजय यादव ,शक्ति यादव शामिल हैं, हालांकि ये किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। सत्र शुरू होते ही बचे हुए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। राजद विधायक अनंत सिंह ने भी शपथ ली। इसके अलावा निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद पीपीई किट पहनकर आये है, उन्होंने भी शपथ ली है।