बिहार में एनडीए सरकार के गठन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में भले ही नेता का चयन नहीं हो पाया हो लेकिन बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि नई सरकार में स्पीकर उसकी ही पार्टी का होगा. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा है कि सरकार गठन में डिप्टी सीएम कोई मुद्दा नहीं है लेकिन स्पीकर का पद बीजेपी के पास ही रहेगा. संजय पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को किस को नेता बनाना हैं वह तय करेंगे. बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम के नाम पर पासवान ने कहा कि बैठक के दौरान अपने शीर्ष नेताओं को तय करना है. वह जिसको बनाएंगे वह सभी को मंजूर होगा. कई नामों के चर्चा होने पर कहा कि नाम पर सिर्फ चर्चा करना ठीक नहीं है.
बीजेपी ऑफिस में विधायक दलों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बीजेपी अपना विधानमंडल दल का नेता नहीं चुन सकी. नवनिर्वाचित विधायकों के परिचय के बाद बैठक खत्म कर दी गई है. सभी बीजेपी विधायक सीएम आवास के लिए रवाना हो गए. अब एनडीए की बैठक में ही एनडीए विधायक दल का नेता और उप नेता को चुना जाएगा. कुछ देर में सीएम आवास पर यह बैठक होने वाली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंच गए हैं. वह स्टेट गेस्ट हाउस में हैं. वह एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, नित्यानंद राय, सुशील मोदी, बीजेपी के कई विधायक राजनाथ सिंह के साथ स्टेट गेस्ट हाउस में मौजूद. राजनाथ सिंह एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.