अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दरभंगा स्नातक चुनाव का परिणाम आ चुका है इसके अनुसार निर्दलीय सर्वेश कुमार विजय हुए हैं। वर्तमान एमएलसी और जदयू नेता दिलीप कुमार चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। मतगणना अनुसार 01. सर्वेश कुमार, निर्दलीय – 10910…02. दिलीप कुमार चौधरी, जदयू -9117…03.अनिल कुमार झा,राजद – 7628 वोट मिले हैं।
बिहार विधान परिषद चुनाव में दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. मदन मोहन झा जीते : बिहार के दरभंगा शहर के सीएम कॉलेज में 05-दरभंगा स्नातक व शिक्षक क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। बैलेट पेपर की छंटनी के बाद दोपहर एक बजे से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की शुरू हुई मतगणना में देर रात कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी घोषित किये गए। उन्हें 5011 मत प्राप्त हुए। कोटा 4322 का था। आखिरी राउंड 12वें चक्र की मतगणना में डॉ. मदन मोहन झा को 4252 मत मिल चुके थे। भाजपा के सुरेश प्रसाद राय 2917 मतों के साथ दूसरे स्थान पर थे। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे। शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग 14 टेबल बनाये गए थे।