पुष्कर मेले पर प्रशासन ने कोरोना के कारण बड़ा फैसला लिया है, इसके साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या इस बार सोनपुर मेला लगेगा या नहीं, जानकारी अनुसार कोविड-19 के दिशानिर्देशों के कारण इस साल पुष्कर मेला आयोजित नहीं होगा। अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक, सरकार मेले में किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी।
वहीं राज्य के प्रमुख पर्यटन सचिव आलोक गुप्ता ने भी बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के कारण पुष्कर मेले का आयोजन नहीं होगा। पुष्कर नगर पालिका के चेयरमैन कमल पाठक का कहना है कि कई दशकों में पहली बार मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा। बता दें अजमेर के पुष्कर मेले की गिनती दुनिया के सबसे बड़े पशु मेलों में होती है। यहां हर साल हजारों की संख्या में ऊंट और घोड़ों का सौदा होता है। इस साल 22 से 30 नवंबर के बीच मेले का आयोजन होना था।