एमपीएमएलए विशेष कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक रंजन ने बुधवार को रांची के होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मानहानि के मामले में जेल से जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया। मानहानि मामले में जमानत मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से दस हजार का एक मुचलका विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया।
विदित है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सोमवार को रांची जेल से पटना के एमपीएमएलए कोर्ट में ऑनलाइन पेशी हुई थी। इसी दिन उनको नियमित जमानत भी मिली थी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ उदयकांत मिश्रा ने मानहानि का यह मुकदमा वर्ष 2017 में दायर किया था। वादी ने लालू प्रसाद पर भागलपुर की एक सभा में परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सृजन घोटाला में नाम बदनाम करने का आरोप लगाया है।