![Giriraj Singh, Love Jihad, Bihar Chunav, LOVE ZIhad Kanoon, Hindi News, Lettest Hindi News,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/11/Giriraj-Singh-1024x532.jpg)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव के बीच बिहार में लव जिहाद के लिए कानून बनाने की बात की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यूपी में कानून बनाने के लिए सीएम योगी को लोग धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन मैं तो राज्य सरकार में नहीं हूं. लेकिन यह बात साफ है कि लव जिहाद समाज को तोड़ रहा है. इसको लेकर सख्त कानून की जरूरत है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुफ्ती महबूबा के बयान पर जिसमे उन्होंने धारा 370 हटने तक तिरंगा को हाथ नहीं लगाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये देश को सोचना है कि ये कांग्रेस,आरजेडी,महबूबा मुफ्ती,फारुख अब्दुल्ला जैसे लोगों ने संकल्प लिया है. जो कार्य लौह पुरुष सरदार पटेल जो नेहरू के गलतियों कारण नहीं कर पाए. एक देश एक कानून 370 को हटाया. कहते है ये लोग कांग्रेस व आरजेडी के लोग की हम सत्ता में आयेंगे तो 370 को लायेंगे. ये वही लोग ये देश को तय करना है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ये वही लोग है जो पुलवामा अटैक हुआ था और ये सेना से सबूत मांग रहे थे. आज पाकिस्तान की संसद ने बता दिया कि हमे सबूत देने की जरूरत नहीं है. फ्रांस में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती और भारत में फ्रांस के विरुद्ध जुलूस निकालते. वर्मा में रोहंगिया पर कार्रवाई होती मुंबई में जुलूस निकालते. RJD कांग्रेस की जुबान बंद होते और समर्थन करते. अब देश को तय करना है कि इस विध्वंसकारी तत्वों को जबाव देना है की नहीं.