बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर इलाके की खबर है । तेजस्वी यादव आज यहाँ अपने प्रत्याशी के लिये वोट मांगने आये थे । लेकिन सभा में आये लोगों को ये भीड़ पसंद नहीं आया और तेजस्वी यादव के सामने ही राजद के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये । मामला इतना बिगड़ गया कि सभा में आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई है । वहीं सभा में मौजूद राजद के समर्थक एक-दूसरे से भीड़ गए और एक-दूसरे पर जमकर कुर्सीयां उछाली ।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय में उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद प्रत्यासी जफ़र आलम के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। तभी किसी मामले को लेकर सभा में मौजूद लोगों में बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में हाथापाई की नौबत आ गई और दो पक्ष के लोगों ने एक दुसरे पर जमकर कुर्सियां उछाली। तेजस्वी यादव के सामने ही भगदड़ की स्थिति मच गई, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई।
आपको बता दें कि रविवार को राजद के प्रत्याशी जफ़र आलम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव के सामने ही राजद समर्थक आपस में भीड़ गए। इस दौरान लोग एक दूसरे पर कुर्सी से वार करते नजर आये। चुनावी सभा में भगदड़ की स्थिति को देख मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस विवाद के पीछे वजह क्या है ये अभी साफ़ नहीं हो सका है।
बता दें कि महागठबंधन में दरार के बाद तेजस्वी यादव ने गठबंधन से अलग होकर अपनी पार्टी के कैंडिडेड को यहाँ खड़ा किये हैं । जबकि महागठबंधन के तरफ से मुकेश साहनी ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है । इस वजह से भी कार्यकर्ताओं में कुछ नाराजगी हो सकती है ।