पटना में भारी बारिश के बाद जल- जमाव ने और कुछ तो नहीं दिया लेकिन झोला भर कर बीमारियां जरुर दे दी है। सबसे ज्यादा खतरा डेंगू का हो गया है। इसको देखते हुए पटना के डीएम ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां, इस नए फैसले के अनुसार सोमवार से बच्चों के हाफ पैंट और हाफ शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गयी है। अब बच्चों को फुल ड्रेस में आना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि अभी ठण्ड का मौसम तो आया नहीं है, फिर ऐसा क्यों ? तो आपको बता दें कि यह फैसला डेंगू से बचाव करने को लेकर किया गया है।
डेंगू से बचाव के लिए लिया गया निर्णय
दरअसल, यह आदेश डेंगू से बचाव को लेकर जारी किया गया है। पटना में जलजमाव के बाद लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं। पटना में लगभग एक हजार से अधिक लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में लिया है। इस कारण डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए ही जिला प्रशासन की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है। इस आदेश के बाद सोमवार से पटना में बच्चे सिर्फ फुल शर्ट और फुल पैंट पहनकर ही पढ़ने जा सकते हैं।
सभी स्कूलों को जारी किया गया निर्देश
पटना के डीएम कुमार रवि के मुताबिक, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्कूल ड्रेस के तौर पर हाफ शर्ट और हाफ पैंट की बाध्यता को फिलहाल अगले आदेश तक समाप्त किया गया है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को अपने परिसर में पूरी तरह स्वच्छ रखने को भी कहा गया है, ताकि बच्चों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं हो सके। पटना के शिक्षा विभाग द्वारा ये आदेश सभी डीईओ और एसडीओ को दिया गया है।