
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चुनाव के मद्देनज़र चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की है. इसके बीच चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अब कैदियों की शिफ्टिंग भी शुरू हो चुकी है.
इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को सहरसा जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया. आनंद मोहन को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किए जाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहती जिससे कोई बड़ी घटना हो जाये.
पत्नी और बेटे लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि पूर्व सांसद की पत्नी सांसद लवली आनंद सहरसा से राजद प्रत्याशी के रूप में है. वहीं शिवहर विधानसभा से आनंद मोहन का बेटे चेतन आनंद राजद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है.