बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) को लेकर प्रचार का दौर जारी है. चुनाव प्रचार के दौरान रोजाना नेताओं के हेलीकॉप्टर आसमान के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं कुछ नेता रोड शो के माध्यम से भी वोटरों को लामबंद करने की कोशिश में जुटे हैं. बिहार में इस बार भी हमेशा की तरह लड़ाई एनडीए (NDA) बनाम महागठबंधन है, ऐसे में सभी की निगाहें दोनों दलों के स्टार प्रचारकों पर टिकी हुई हैं. अब तक के चुनाव प्रचार में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने विरोधियों पर प्रचार करने के मामले में 20 साबित हो रहे हैं.
जहां एनडीए के शीर्ष नेता समेत सीएम नीतीश कुमार औसतन 4 से 5 सभाएं कर रहे हैं तो वहीं तेजस्वी यादव की सभाओं की संख्या लगभग दोगुनी है. दरअसल लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी यादव के कंधे पर इस बार जिम्मेदारी काफी बड़ी है और इसका बखूबी एहसास उनको भी है, यही कारण है कि तेजस्वी यादव सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाकर औसतन 8 से 10 जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
उनके अलावा पार्टी के अन्य बड़े चेहरे भी चुनाव प्रचार में हैं लेकिन महागठबंधन के लिए सबसे अहम चेहरा तेजस्वी यादव ही माने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव का साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी निभा रहे हैं, यही कारण है कि कुछ सभाओं में दोनों भाइयों को साथ भी देखा जा रहा है. तेजस्वी यादव का बुधवार को जो शेड्यूल न्यूज़ 18 के पास आया है उसके मुताबिक तेजस्वी यादव आज 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि बुधवार को ही उनके प्रबल विरोधी माने जाने वाले सीएम नीतीश कुमार 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. न्यूज 18 आपको बता रहा है बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आज होने वाले कार्यक्रमों के बारे में.
सीएम नीतीश की 4 जनसभाएं
11:10AM– उच्च विद्यालय मैदान, केसरिया, पूर्वी चंपारण
12:30PM– इस्लामिया उच्च विद्यालय, ओलहनपुर, मढ़ौरा
1:40PM– दुर्गा उच्च विद्यालय मैदान, सुतिहार, परसा विधानसभा, छपरा
3PM– एसपीएस कॉलेज मैदान, देसरी, राजापाकड़, वैशाली
बुधवार को तेजस्वी यादव की 12 सभाएं
10:05AM– बलदेव हाई स्कूल मैदान, दिनारा, रोहतास
10:35AM– जगजीवन स्टेडियम, करगहर, रोहतास
11:10AM– बाजार समिति मैदान, नोखा, सासाराम
11.45AM– शंकर महाविद्यालय ग्राउंड, सासाराम
12:20PM- हाई स्कूल मैदान, प्रेम नगर, सासाराम (डिहरी विधानसभा के लिए)
1.10PM– शहीद भगत सिंह खेल मैदान, बारुण, औरंगाबाद (नबीनगर विधानसभा के लिए)
1:30PM– ओबरा विधानसभा क्षेत्र के डाईट मैदान दाउद नगर, औरंगाबाद
2:10PM– भगत सिंह खेल मैदान, मधुबन, अरवल
2.40PM– हाई स्कूल मैदान कुर्था, अरवल
3.15PM– गांधी मैदान, जहानाबाद
3.50PM– लखावर हाई स्कूल मैदान, घोसी, जहानाबाद
4.20PM– गांधी मैदान, मसौढ़ी