राजस्थान में कोरोना का ( Rajasthan News ) दंश लगातार फैल रहा है लेकिन इसके बावजूद एक विधायक की लापरवाही जानकर आपको बेहद हैरानी होगी. दरअसल एक विधायक ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लोगों के बीच जाकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ये नेता भीड़ में जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. चाहे फिर खुद भी क्यों ने कोरोना वायरस से संक्रमित हों. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान में सामने आया है. यहां पर एक नेता ने कोरोना संक्रमित होने के बाद भी भीड़ में जाकर लोगों से मिलने-जुलने का काम किया है.
खुलेआम कोरोना फैला रहे विधायक हुडला
आपको बता दे कि ये विधायक ओमप्रकाश हुडला हैं और ये महवा विधानसभा सीट से निर्दलिय विधायक हैं. विधायक इनदिनों कोरोना संक्रमित हैं. विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की कोरोना रिपोर्ट 15 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी. इनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव आया है. इसके बावजूद भी वे घर से बाहर घूम रहे हैं. साथ ही वे लोगों से मिलजुल भी रहे हैं. ऐसे में आम लोगों में भी कोरोना फैल सकता है.
कोरोना संक्रमित की तख्ती लटकाकर पहुंचे क्षेत्र में
दरअसल, मण्डावर में एक बोरिंग है, ( Rajasthan News ) जिसका बिल पेंडिग है. इस बोरिंग का कनेक्शन काटने के लिए बिजलीकर्मियों के आने की सूचना थी. फिर क्या था कनेक्शन काटने से रोकने के लिए महवा के विधायक कोरोना संक्रमित होने के बाद भी खुद मौके पर पहुंच गए. खास बात यह है कि वे गले में कोरोना संक्रमित होने की तख्ती लटकाकर पहुंचे थे. विधायक ने इसी तख्ती में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए भी दलितों को परेशान करने की पंक्ति लिखवाई है. इन दो तस्वीरों में नेताजी की लापरवाही साफ दिख रही है. वे कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी लोगों के बीच पहुंच गए. ऐसे में विधायकजी कनेक्शन काटने से मना तो फोन पर भी कर सकते थे. लेकिन राजनीति में नेताजी कभी भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.