हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को हसनपुर के बड़गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई की। वे बड़गांव में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उसी दौरान सड़क के किनारे ट्रैक्टर से एक खेत की जुताई हो रही थी। उसे देखते ही राजद प्रत्याशी खेत में पहुंच ट्रैक्टर पर चढ़ कर खेत की जुताई करने लगे। उन्होंने करीब पांच कठ्ठा खेत की जुताई की। उसके बाद ट्रैक्टर से उतर कर एक मचान पर बैठ गये। राजद प्रत्याशी ने अपने को किसान बताते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को हम समझ रहें हैं। इलाके के खेतों में जलजमाव की समस्या बनी हुई। हमारी प्राथमिकता नहर योजना को जमीन पर उतारने की रहेगी। ताकि चौरों से जल निकासी की व्यवस्था होगी। किसानों की समस्या दूर हो जायेगी।
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को राज्य की एनडीए सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे सकी और न ही 15 वर्षों में कोई कल-कारखाना लगवा सकी। तेजस्वी ने सूर्यगढ़ा, शेरघाटी , लखीसराय व जमुई में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 10 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे। वृद्धावस्था पेंशन चार सौ से एक हजार रुपए की जाएगी। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन मिलेगा। जीविका दीदी स्वयं सहायता समूह का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सूबे में अफसरशाही से आम जनता त्रस्त है। जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है। जंगल राज की बात करने वाले के कार्यकाल में अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि सूबे की बेरहम सरकार ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को सड़क पर पैदल चलने के लिए छोड़ दिया। कुछ लोग रास्ते में ही ट्रक-ट्रेन से कुचल गए और सरकार सोती रही। कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देती, सवा लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का क्या हुआ।