बिहार चुनाव 2020 में रुपयों और शराब से वोट खरीदने के खेल पर चुनाव आयोग की नज़र है। आयोग ने प्रशासन को सख्ती से ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत चल रही चेकिंग के दौरान किशनगंज में एक लग्जरी कार से नौ लाख तीन हजार रुपए कैश और विदेशी शराब की बोतलें मिली हैं। यह बरामदगी चारघरिया चेकपोस्ट से हुई। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनज़र चल रही चेकिंग के दौरान अब तक इस चेकपोस्ट पर करीब 25 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बिहार में हो रहे विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से शराब लाकर मतदाताओं को रिझाए जाने की बढ़ती शिकायतों पर नाराजगी जताई है। आयोग की इस नाराजगी का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बिहार से सटे प्रदेश के सीमावती जिलों में शराब बनाने और अवैध तरीके से उसे बेचने वाले तत्वों की कड़ी निगरानी के आदेश जारी किए हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और उस राज्य में शराब पड़ोसी राज्यों खासतौर पर उत्तर प्रदेश से ही बड़े पैमाने पर तस्करी कर लाई जाती है।