बिहार के चुनावी साल (Bihar Election) में इन दिनों लोगों की जुबां पर ‘का बा ‘टाइटल वाला गाना खूब चल रहा है, ऐसे में अब बीजेपी (BJP) ने इस सवाल का जवाब एक गाने के माध्यम से ही देने की कोशिश की है. विपक्ष द्वारा उठाए गए इस सवाल कि ‘बिहार में का बा’ के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने एक गाना जो कि भोजपुरी में है लांच किया है और इसका शीर्षक ‘बिहार में ई बा’ (Bihar Me E Ba Song) रखा गया है. बीजेपी के टि्वटर हैंडल से इस गाने को पोस्ट किया गया है जो लोगों को खासा रास आ रहा है. 2 मिनट 35 सेकेंड के इस गाने में बिहार में मौजूदा हालात में उपलब्ध एक-एक चीजों के बारे में गाने के माध्यम से प्रस्तुति दी गई है.
दरअसल नेहा राठौड़ द्वारा गाए गए एक रैप आधारित सॉन्ग जिसमें बिहार की व्यवस्था समेत अन्य चीजों को दिखाया गया था और वर्तमान की व्यवस्थाओं पर तंज कसा गया था के जवाब में बीजेपी ने यह कदम उठाया है. नेहा के इस वीडियो को जहां यूट्यूब समेत अन्य सोशल साइट्स पर अच्छे व्यूज मिले थे तो वहीं बीजेपी ने भी अब बिहार में ई बा के इस एजेंडे के माध्यम से ही अपने विरोधियों को भी जवाब देने की पुरजोर कोशिश की है. बीजेपी इस सॉन्ग के माध्यम से बिहार में मौजूद मेडिकल कॉलेज, आईआईएम, आईआईटी समेत कृषि, पशुपालन, बिजली, एलईडी, उद्योग आदि के क्षेत्रों में हुए विकास का हवाला दे रही है. इस गाने को काफी अच्छे तरीके से विजुअलाइज भी किया गया है जिसमें गायक ने ‘एनडीए के राज में बदलल आपन ई बिहार हो’ से गाने की शुरुआत करता है.