
आज पटना एअरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के आगमन के पश्चात जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को अंतिम दर्शन नहीं करने दिया गया. पप्पू यादव के घंटों इंतज़ार के बाद भी उन्हें दिवंगत के अंतिम दर्शन से महरूम रखा गया और यहाँ तक की उन्हें श्रध्दासुमन भी अर्पित नहीं करने दिया गया.
इस अवसर पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मै इससे मर्माहत हूँ. मैं उनके साथ प्रधान सचिव के पद पर रहा था. मेरी राजनीति, स्वर्गीय पासवान से प्रभावित रही है. मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. मैं चाहता था कि राम विलास पासवान जी बिहार का नेतृत्व करें. उनका विचार, चरित्र और चिंतन समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के लिए समर्पित रहा. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अंतिम समय में जिस तरह से राम विलास पासवान जी का अपमान किया है उसे बिहार की जनता नहीं भूलेगी.

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्वर्गीय पासवान को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे बीमार थे तो नीतीश कुमार कह रहे थे कि उन्हें कुछ नहीं पता मगर अब श्रद्धांजलि दे रहे हैं और हम जैसे उनके सच्चे चाहने वालों को नीतीश सरकार अंतिम दर्शन से भी वंचित कर रही है।