कल शाम 8:45 बजे केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की मौत हो गई । पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ पडी । सबने अपनी –अपनी संवेदना व्यक्त की । हर किसी के जुबान पर बस एक ही चर्चा रही कि बिहार ने एक कद्दावर नेता खो दिया । लेकिन इन सबसे अलग जाप के नेता पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उन्हे ही इनकी मौत का जिम्मेदार माना है ।
प्पपू यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है –
मुझे दुःख है कि आखिरी समय में परम् आदरणीय रामविलास पासवान जी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश जी और बीजेपी ने जो व्यवहार किया, उसकी पीड़ा दिल में लिए वह चल बसे! बिहार माफ नहीं करेगा!
उन्होने आगे लिखा –
बिहार के बेमिसाल लाल हमारे
अभिभावक श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का नि/धन मेरी निजी क्षति है, हमारा उनसे नितांत पारिवारिक नाता था। सच में बिहार के इस नुकसान की भरपाई असंभव है।
मेरी गहरी संवेदना चिराग जी, उनके परिजनों, उनके समर्थकों के साथ है।रामविलास को अंतिम प्रणाम!
बता दें कि राम विलास पासवना पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । एनडीए में कलह और नीतीश के बर्ताव से वो दुखी भी थे । पार्टी के अलग चुनाव लड़ने के फैसले को उन्होने समर्थन दिया था लेकिन फिर भी वो इस टुट को नहीं देखना चाहते थे ।