बिहार पुलिस के इकबाल पर इस बार सीधा सवाल उठा है. मोतिहारी में एक महिला इंस्पेक्टर को डीएसपी कार्यालय में घुसकर पीटा गया है. यही नहीं महिला इस्पेक्टर ने जब इलाके के दंबग नेता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया तो आला अधिकारी एक्शन लेने में सकपका रहे हैं. अरेराज अरेराज सर्किल की पुलिस इंस्पेक्टर है कल्पना कुमारी का आरोप है कि शुक्रवार को डीएसपी कार्यालय के समक्ष पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव के कलीम मिया ने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ पहुंचकर अपने एक केस को पक्ष में करने के लिए दबाव बनाया .केस पक्ष में नहीं करने को लेकर महिला पुलिस पदाधिकारी को जान मारने और ट्रांसफर कराने की धमकी दी गई.वही गाली गलौज और धक्का मुक्की भी की गई.इसके साथ ही पांच लाइसेंसी हथियार का भी दबंग कलीम मियां ने भय दिखाया. महिला इंस्पेक्टर ने बकायदा इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया.
महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और बदसलूकी के बाद भी अबतक कलीम मियां पर एक्शन नहीं लिया गया है. क्राइम मीटिंग में पहुंची सर्किल इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में वरीय पदाधिकारी के समक्ष दुर्व्यवहार की घटना हुई .पांच दिन बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई .अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस्तीफा टाइप करवा चुकी हूं. आखिर ऐसी क्या वजह है कि सरेआम एक महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद भी पुलिस महकमें के आला अधिकारी अपने मातहत के साथ खड़े नहीं हो रहे हैं. आखिर कौन है कलीम मियां जिसके सामन वर्दी का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है.