यदि आप नियमित रूप से ट्रेन का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन के नियम में (Reservation Rules) बड़ा बदलाव किया है. रेलवे की मानें तो, अब ट्रेन के स्टेशन से छूटने के 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट (2nd Reservation Chart) भी जारी करने का काम किया जाएगा. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर भी दी गई है.
सभी जोनल रेलवे से आए आग्रह के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने इसपर विचार किया और बाद में इसपर अमल किया. इस बदलाव के पीछे के मकसद की बात करें तो इसका उद्देश्य है कि पहले रिजर्वेशन चार्ट के आधार पर खाली सीटों के लिए ऑनलाइन और पीआरएस काउंटरों पर टिकटों की बुकिंग (Ticket Booking) करने का काम किया जा सके. यहां आपको बता दें कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन खुलने से 2 घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थायी निर्णय पिछली बार लिया था. यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि रेलवे अपना पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले जारी करता है.