पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान होना शुरू हो गया है. जेडीयू और आरजेडी, माले के बाद जाप ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पहले फेज के 33 विधानसभा सीटों पर पप्पू यादव की पार्टी जाप की ओर से 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है.
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के तहत जाप की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है. जिसमें कटोरिया, तारापुर, जमालपुर, लखीसराय, शेखपुरा, बाढ़, संदेश, बड़हरा, तरारी, शाहपुर, ब्रहमपुर, डुमरांव, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, नोखा, डेहरी, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, गया टाउन, अतरी, वजीरगंज, रजौली, सिकन्दरा और जुमुई सीट शामील है.
बता दें की पप्पू यादव ने जाप के साथ कई अन्य दलों को मिलाकर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाया है. गठबंधन की ओर से पप्पू यादव सीएम फेस बनाए गए हैं. जाप की ओर से प्रतिज्ञा पत्र पर जारी कर दी गयी है. जिसमें 30 साल बनाम 3 साल का नारा दिया गया है.