भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी पर नाश छा गया है। अनिल कुमार के समर्थकों ने किया हंगामा, लगातार दो बार रह चुके हैं भाजपा से विधायक, अतुल कुमार को टिकट मिलने की चर्चा भाजपा ऑफिस के बाहर बिक्रम से लगातार दो बार विधायक रहे अनिल कुमार को पार्टी से टिकट नहीं मिलने की सूचना पर समर्थकों ने मंगलवार को जबरदस्त हंगामा मचाया और नारेबाजी की। बिक्रम से इस बार अतुल कुमार को टिकट मिलने की चर्चा है। हालांकि पार्टी ने अभी तक इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं की है।
टिकट नहीं मिलने की सूचना पर अनिल कुमार के बोल भी तल्ख हो गए। टिकट कटने के बात पर कहा कि पार्टी पर नाश छा गया है। बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को अगर जदयू का कोई भी नेता हरा देगा तो मैं उससे गुलामी लिखवा लूंगा। पार्टी की ओर से अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अंदर से जानकारी आने के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर ही अनिल कुमार के समर्थक उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ नारे लगाने लगे। हंगामे को देखते हुए भाजपा ऑफिस में महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पिछले विधानसभा चुनाव में बिक्रम से अनिल कुमार कांग्रेस के सिद्धार्थ से हार गए थे। सिद्धार्थ ने उन्हें 44 हजार 311 वोट से हराया था। सिद्धार्थ को 94,088 वोट मिले थे जबकि अनिल कुमार 49777 पर ही सिमट गए थे। पिछले चुनाव में कांग्रेस-जदयू-राजद एक साथ थे लेकिन इस बार समीकरण अलग है। इस बार भाजपा और जदयू एक साथ हैं। बिक्रम से चुनाव इस बार अनिल कुमार के लिए उतना भी आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस के सिद्धार्थ युवाओं के एक बड़े समूह को अपनी ओर खींचने में सफल दिख रहे हैं।