
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस के नतीजे आज (5 अक्टूबर 2020 को) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जेईई की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
इस साल जेईई एडवांस में कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 96 फीसदी छात्रों ने 27 सितंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में भाग लिया था।
इस परीक्षा की ‘आंसर की’ भी जारी हो चुके हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।