इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस खबर में नीचे कैंडिडेट्स की लिस्ट दी हुई है.
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से बिहार और कर्णाटक में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों पर स्वीकृति दी गई है. बीजेपी की ओर से कोसी स्नातक से एनके यादव, पटना शिक्षक से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक से सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक से नरेंद्र सिंह और सारण शिक्षक से चंद्रमा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
आपको बता दें कि राज्य के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सीटों के चुनाव को लेकर लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होने वाला है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी की सीटें इनमें शामिल हैं.
इन सभी सीटों के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को ही समाप्त हो चुका है. इन सीटों के चुनाव को लेकर 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई है. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 5 अक्टूबर तक इन सीटों पर दावेदारी के लिए नामांकन पत्र भरा जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच के लिए 6 अक्टूबर और नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर निर्धारित की गयी है.