सुशांत सिंह राजपूत की मौ/त के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स पैडलर्स के सिंडीकेट को लेकर छिड़ी बहस खत्म होती नहीं दिखाई दे रही है। मीडिया में लगातार यह मामला सुर्खियों बना हुआ है। खासकर, रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी अपनी कवरेज को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अर्नब गोस्वामी की ‘झलक’ दिखाई दी! दरअसल, कपिल के कॉमेडी शो में ‘बच्चा यादव’ अर्नब गोस्वामी के शो की नकल करते नजर आए।
बच्चा यादव शो में कहते दिखाई देते हैं- ‘रद्दी न्यूज में आप सभी का स्वागत है और हम हैं बच्चा यादव। आज की शाम हमारे गेस्ट यहां मौजूद हैं। इनसे जरा चाय कॉफी पूछिए।’ सपना कहती हैं- दूध वाला आया नहीं। तभी बच्चा यादव चिल्लाते हैं- ‘ब्रेकिंग न्यूज! हमारा दूध वाला आया नहीं है। ब्रेकिंग न्यूज दूध वाला सामने आओ, कहां छुपे बैठे हो? वेयर आर यू दूध वाला?
शो में मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा गेस्ट के तौर पर नजर आए। बच्चा यादव मनोज बाजपेयी से कहते हैं- मनोज जी प्यार भरा सवाल आपसे पूछना चाहेंगे। आपको इस इंडस्ट्री में 25 साल का अनुभव है। तो फिर आज ऐसा क्या हुआ कि आप 25 साल के अनुभव को छोड़ कर 55 साल के अनुभव के साथ आए हैं?’
आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। डिबेट के दौरान वे ‘मुझे ड्रग दो…मुझे ड्रग दो…’ कह चीखने लगे थे। उनका इशारा कथित तौर पर ड्रग्स सेवन और सिंडिकेट में शामिल बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ था। अर्नब का ये वीडियो खूब वायरल हुआ। कपिल के शो में अर्नब के इसी क्लिप की नकल उतारी गई। शो में ड्रग की जगह जग का इस्तेमाल किया गया। बच्चा यादव बने कीकू शारदा इसमें चिल्ला रहे हैं- ‘मुझे जग दो, जग दो।’
बता दें, सोनी के इंस्टा पेज से इस वीडियो प्रोमो को शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन दिया गया है- ‘जब ऐसी हो दोस्ती ऐसी हो यारी, तो हंसी तो होनी ही है करारी। मिलिए बॉलीवुड के 2 टैलेंटेड और जिगरी दोस्त मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा से।