![Chirag Paswan, LJP, Bihar Election, Biahr Election 2020, Bihar Chunav,](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/09/Chirag-Paswan-1-1024x528.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव में LJP का फाइनली NDA से ब्रेकअप हो गया है. जेडीयू और बीजेपी ने आपस में सीटें बांट ली है. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के रवैये से नाराज चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का आखिरी फैसला ले लिया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कल यानि बुधवार को दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक एलान हो सकता है. बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को दिल्ली तलब कर लिया है. जेडीयू से सारी बातचीत हो चुकी है. अगर कोई अप्रत्याशित घटना नहीं हुई तो बुधवार को जेडीयू-बीजेपी और मांझी की पार्टी के बीच तालमेल का औपचारिक एलान किया जा सकता है.
जेडीयू-बीजेपी के बीच हुए समझौते की खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक जेडीयू के हिस्से में 127 सीटें गयी हैं. उसे इनमें से जीतन राम मांझी को भी हिस्सा देना होगा. उधर बीजेपी के हिस्से में 116 सीटें गयी हैं. बीजेपी शुरू से बराबर बराबर सीटों पर लड़ने का दबाव बना रही थी लेकिन अंततः नीतीश कुछ सीटें ज्यादा लेने में सफल हुए. हम फिर से साफ कर दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उधर मंगलवार की दिन में चिराग से समझौते की आखिरी कोशिश हुई. मंगलवार की दोपहर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग पासवान की आखिरी बातचीत हुई. नड्डा ने फिर से चिराग पासवान को कम सीटों पर मान जाने को कहा लेकिन चिराग नहीं माने.
जानकारों की मानें तो 27 सीटों के ऑफर की बात भी एलजेपी के लोगों ने ही फैलायी थी. बीजेपी 16 सीटों का ऑफर दे रही थी. मंगलवार की दोपहर जेपी नड्डा से बातचीत के बाद चिराग पासवान ने अपने सहयोगियों से बात की और फिर आखिरी फैसला लिया गया कि अकेले चुनाव लड़ा जाये. एलजेपी सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान अभी अकेले चुनाव लडने का एलान नहीं करेंगे. वे जेडीयू-बीजेपी के औपचारिक एलान का इंतजार कर रहे हैं. दोनों पार्टियां जब अपने सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगी तब चिराग पासवान मीडिया से बात करेंगे. हालांकि एलजेपी के नेता आज दिन भर 143 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगे रहे.