अभी- अभी बड़ी खबर आ रही है राजधानी दिल्ली से, जहां राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पैरोल नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल ने पैरोल देने से इंकार कर दिया है. दरअसल, शहाबुद्दीन के पिता का शनिवार रात को इंतकाल हो गया. जिसके बाद शहाबुद्दीन को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना था, लेकिन तिहाड़ जेल ने पैरोल देने से साफ़ इंकार कर दिया.
आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने तिहाड़ जेल से पैरोल को लेकर अर्जी लगाई थी. लेकिन लंबी कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए तिहाड़ जेल ने इस अर्जी को नामंजूर कर दिया.
शहाबुद्दीन के पिता शेख हसिब्बूल्लाह का कल निधन हो गया. 85 साल के शेख हसिब्बूल्लाह करीब 2 महीने से बीमार चल रहे थे. जिन्हें इलाज के लिए पटना के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें घर ले जाया गया था. जहां उन्होंने अपने पैतृक निवास पर ही आखिरी सांस ली. पिता के निधन के बाद शहाबुद्दीन के घर में मातम छा गया है.