प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में ‘ऐतिहासिक’ कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगा और कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन बिहार के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होगा. क्योंकि यह इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा.
कई इलाकों के लोगों को मिलेगा लाभ
कोसी नदी के रेल पुल पर परिचालन शुरू होने से कई इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा. साल 2021 की शुरूआत तक फारबिसगंज तक ट्रेन चलने की उम्मीद है. यहां तक ट्रेन चलने पर जोगबनी, कटिहार, गुवाहाटी से भी कोसी और मिथिला का सीधा संपर्क हो सकेगा.
पीएम मोदी द्वारा पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई परियोजनाओं का सौगात
पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई परियोजनाओं का सौगात दे चुके हैं. बिहार में चुनाव को लेकर माहौल बन चुका है. कोरोनाकाल में चुनाव अपने समय पर ही होने वाला है. जल्द ही चुनाव आयोग मतदान की तिथि भी घोषित कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है उनकी लागत लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगी.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. जिसमें किउल नदी पर एक रेल सेतु, दो नई रेल लाइन, पांच विद्युतीकरण से संबंधित योजना, एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड के अलावा बाढ़ और बख्तियारपुर में तीसरी लाइन की परियोजना भी शामिल है. पीएमओ के मुताबिक ‘कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन क्षेत्र के लोगों के 86 साल के इंतजार को खत्म करेगा. सालों से लोग रेल महासेतु की मांग कर रहे थे. इससे हजारों लोगों को फायदा मिलेगा. इन योजनाओं के अलावा भी पीएम मोदी बिहार को कई सौगात देने जा रहे हैं.’