बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो गई है. बिहार एनडीए में चिराग और नीतीश कुमार के बीच जारी जंग पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पटना में कहा कि LJP -JDU के विवाद ठीक हो जायेगा,कोई अपनी बात प्रकट करता है उससे अलग होने का सवाल नही,कोई बात है तो उसे सुलझा लिया जाएगा .
पटना में मीडिया सेंटर की शुरुआत करने के बाद फडणवीस ने कहा कि पार्टी ने हमे काम करने का मौका दिया बिहार में, मुझे विश्वास है कि यहां कई नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा.देवेंद्र फडणवीस इस कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बहुत अच्छे से काम कर रही है,लोगो को मदद करने का प्रयास किया है, मोदी सरकार देश में और बिहार में नीतीश सरकार ने बिहार के उत्थान के लिए बहुत काम किया है.
देवेंद्र फडणवीस का लालू पर निशाना
लालू जी कि राज से तुलना करें तो आंकड़ो जो आ रहे उससे स्पष्ठ तौर पर विकास दिखता है,मोदी जी कोरोना संकट में चुनौती को अवसर में बदला है,आत्म निर्भर भारत के साथ आत्म निर्भर बिहार शुरू की गई है।