महागठबंधन छोड़ने के बाद एनडीए में एंट्री का इंतजार कर रहे जीतन राम मांझी लगातार लोक जनशक्ति पार्टी पर हमलावर दिख रहे हैं. नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान और उनकी पार्टी का जो स्टैंड रहा है, उस पर मांझी आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं और अब उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने नया पोस्टर जारी कर दिया है. मांझी की पार्टी ने ‘फर्स्ट बिहार नीतीश कुमार’ का नारा दिया है. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी जेडीयू के सहयोगी दल के तौर पर चुनाव लड़ेगी.
मांझी ने गठबंधन को लेकर एक तरफा ऐलान कर रखा है लेकिन एनडीए में अब तक उनकी अधिकारिक तौर पर एंट्री नहीं हुई है. बावजूद इसके हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तस्वीरें भी लगाई गई है. जीतन राम मांझी ने एनडीए में शामिल होने पर इस पोस्टर में बधाई दी गई है लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी के किसी भी नेता को मांझी ने अपने पोस्टर में जगह नहीं दी है. चिराग पासवान या केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तस्वीरें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पोस्टर से गायब है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का यह तेवर तब है जब वह एनडीए में शामिल नहीं हुई है. एनडीए में अगर मांझी शामिल होते हैं तो चिराग पासवान को लेकर टकराव और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. सियासी जानकार मानते हैं कि चिराग पासवान को जवाब देने के लिए शीघ्र ही उन्हें मांझी की एंट्री एनडीए में कराने का फैसला किया है लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अगर इसी तरह खींचतान और बयानबाजी जारी रही तो एनडीए को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.