
बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे रजनीश कुमार (आर के) महाजन को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि वे 1 सितंबर 2020 से बीपीएससी अध्यक्ष रहेंगे। उनका कार्यकाल 6 साल या 62 साल की उम्र तक होगा। बता दें कि आर. के महाजन आज 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं।
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी आर के महाजन 31 अगस्त को अपने 33 वर्षों की सुदीर्घ और यादगार सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे। सोमवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की मौजूदगी में आर के महाजन के लिए अधिकारियों की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न निदेशालयों के अधिकारी अलग-अलग आकर उन्हें अगली पारी के लिए शुभकामना दी।
विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग समूहों में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बहरहाल आर के महाजन के बाद शिक्षा विभाग का जिम्मा किसको, इसको लेकर शनिवार से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। संभावना है कि किसी प्रधान सचिव स्तर के अफसर हो यह दायित्व सरकार द्वारा सौंपी जाए।