राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर का झगड़ा अब खुले तौर पर सड़क पर आ गया है । तेजप्रताप की पत्नी और लालू-राबड़ी की बड़ी बहू ऐश्वर्या राबड़ी आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गई हैं। उनके साथ उनके पिता चंद्रिका राय भी मौजूद हैं। उन्होंने लालू परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लालू प्रसाद की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने अपने ससुराल वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं । हालांकि उन्होंने कहा कि ये सबकुछ सिर्फ उनके ससुर लालू प्रसाद ही ठीक कर सकते हैं ।
ऐश्वर्या ने लगाई पुलिस से गुहार
बता दें कि रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच बेटी के ससुराल पहुंचे चंद्रिका राय और उनकी परिवार को पुलिस से भी मदद की गुहार लगानी पड़ी जिसके बाद पटना की सचिवालय थाना पुलिस भी लालू-राबड़ी के पटना स्थित आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची । तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस दौरान तेजस्वी को छोड़कर लालू परिवार के सभी सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया ।
ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई। मुझे परिवार के साथ मिलने नहीं दिया जाता था।
उन्होंने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा फोन छीनने की कोशिश की गई । मुझे खाने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जून से ही मेरे मायके से मेरे लिए खाना आ रहा है।
लालू परिवार में शादी कराना मेरी गलती- पूर्णिमा राय
वहीं ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि ये लोग ऐसा करेंगे वो ऐसा शर्मनाक काम करेंगे ये मैं सोच भी नहीं सकता था। मेरी बेटी को राबड़ी देवी ने धक्का दिया। मुझे कभी मेरे दामाद तेजप्रताप यादव से मिलने नहीं दिया गया। वहीं ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने भी कहा कि मेरी सबसे बड़ी गलती लालू परिवार में बेटी की शादी करनी थी। उन्होंने कहा कि हमने कोशिश की थी सुलह करवाने की लेकिन हमें विफलता मिली।
बहन के जैसी है ऐश्वर्या- मीसा भारती
मीडिया से बातचीत में मीसा भारती ने ऐश्वर्या के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मैं समझ नहीं पा रही है ऐश्वर्या ने ऐसा क्यों बोला है। उन्होंने कहा कि मेरी सात बहनें हैं और ऐश्वर्या भी बहन के जैसी ही है। साथ ही उन्होंने कहा कि
मैं भी मां हूं मेरी भी दो बेटियां हैं। बकौल मीसा भारती वो ऐश्वर्या का काफी ख्याल रखती हैं और उनको अपनी बहन के जैसी ही मानती हैं।
बता दें कि लालू यादव की बड़ी बहू और तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐश्वर्या राय पहली बार मीडिया के सामने आई और लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, ऐश्वर्या राय के बयान पर राबड़ी देवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राबड़ी देवी ने महिला आयोग से कहा कि मुझे ऐश्वर्या राय से जान को खतरा है। मैं ऐश्वर्या को अपने घर में नहीं रखूंगी।
मीसा भारती ने ही सब कराया है- ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा भारती ने ही यह सब कराया है। ऐश्वर्या ने मीसा भारती पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही मुझे और तेजप्रताप को अलग किया है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी को टॉर्चर किया करते थे। वे कहते थे कि इस को घर से बाहर निकालो नहीं तो मैं जहर खा लूंगा।
ऐश्वर्या ने कहा- लालू होते तो सब ठीक कर देते
उन्होंने लालू यादव पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर मेरे ससुर यहां होते तो वो चीजों को ठीक कर देते, लेकिन वो यहां नहीं हैं। वो लालू यादव की बात कर रही थीं जो इस समय चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और बीमार होने के कारण रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।
तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है और दोनों ने तलाक के लिए याचिका दायर की है। हाल ही में ऐश्वर्या ने लालू निवास छोड़ दिया था। वह रोते हुए घर से बाहर निकली थीं।
15 दिन पहले घर से रोते हुए निकलीं थीं ऐश्वर्या
दरअसल, बीते 13 सितंबर को ऐश्वर्या का अपने ससुराल से पैदल बाहर निकलने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में ऐश्वर्या अपनी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से पैदल बाहर निकलते दिखी थीं और उनका चेहरा तमतमाया हुआ था। वीडियो में उनकी आंख से आंसू निकलते भी देखा गया था।
वीडियो के मुताबिक वो राबड़ी के आवास से निकलने के बाद बाहर (सड़क पर) खड़ी अपने पिता की गाड़ी में बैठ गईं। इस वीडियो में भी साफ तौर पर ऐश्वर्या परेशान दिखाई दे रही थीं ।