बिहार विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मी ही नहीं अब अनुबंध पर बहाल सभी कर्मियों को भी चुनाव में लाया जाएगा. इसको लेकर निर्देश दिया गया है. इसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि इस पर काम शुरु कर दें.
बिहार में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. ऐसे में स्टाफ की जरूरत अधिक पड़ेगी. यही कारण है कि स्टाफ की भरपाई के लिए चुनाव में अनुबंध पर बहाल कर्मियों को लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि कोरोना संकट को लेकर देखते हुए इस बार बूथ की संख्या बढ़ाएगी जाएगी. जिससे अधिक स्टाफ की जरूरत पड़ेगी.
अनुबंध पर बहाल कर्मियों को इसलिए भी लगाया जाएगा की सरकारी कर्मी भी कोरोना का मार झेल रहे हैं. जब वह फिट रहेंगे तभी ही वह ड्यूटी कर पाएंगे. ऐसे में किसी तरह से चुनाव कराने के दौरान स्टाफ की कमी न हो इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी को छोड़ कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. चुनाव टालने के लिए विरोध करने वाले दलों ने चुनाव आयोग को अपनी राय दे दी है. अब फैसला चुनाव आयोग को करना है.