देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं सडकों पर निकले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. ज्यादातर इलाकों में जलभराव की वजह से लम्बा जाम लग गया है. मौसम विभाग की माने तो आज दिनभर भारी बारिश होती रहेगी.
मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक इसी तरह के बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के बीच हुए जलजमाव से सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियां बंद पड़ गई , जिससे कई इलाको में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. खबर है कि भरी बारिश की वजह से दिल्ली के साकेत इलाके में एक दीवार गिर गई है जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
दिल्ली के आईटीओ, मदर डेयरी अंडरपास, मयूर विहार फेज-2 अंडरपास, सराय काले खान से डीएनडी, शशि गार्डन से कोटला, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास, मैदान गढ़ी में एमबी रोड पर जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साइबर सिटी गुरुग्राम का भी यही हाल है. इफको चौक पर इस कदर जल भराव हुआ कि पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी और उसके जरिये पानी को निकालने की व्यवस्था की.