बिहार में कोरोना काल की शुरुआत के साथ नीतीश सरकार ने राज्य के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का मूल वेतन प्रोत्साहन के तौर पर देने का एलान किया था। नीतीश सरकार ने अब इस वादे को पूरा कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का बोनस देने के लिए 252.54 करोड़ की राशि खर्च कर रही है।
स्वास्थ विभाग में प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए संकल्प जारी कर दिया है। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को इसका लाभ दिया जाएगा। राज्य में कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार ने यह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
सरकार के इस फैसले से राज्य के 7 हजार डॉक्टर और तकरीबन 40 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को फायदा पहुंचेगा। प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए सरकार ने अप्रैल 2020 को प्राप्त किए गए मूल वेतन को आधार बनाया है।