केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. अमित शाह ने कहा है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वह भी अपनी जांच कराएं.
लेकिन उनके इस ट्वीट पर हमदर्दी जताने वाले से ज्यादा मीम्स वाले एक्टिव हो गए हैं । व न केवल कोरोना को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं, बल्कि उनके ठीक होने से ज्यादा उनपर तंज कस रहे हैं । पेश है कुछ रिप्लाय जो खुद उनके टवीट पर है ।
कंगना रानावत @TeamKangana_FC ने लिखा है – ‘भाभीजी पापड़ तो हैं ही डरने की कोई बात नहीं है ।
भगवान भोलनाथ और श्रीराम उनपे कृपा करें…. वो जल्द से जल्द स्वास्थ्य होके अपना मंत्रालय संभाले यही प्रभु से प्रार्थना है!!
• “भाभीजी पापड़ तो है ही…डरने की कोई बात नहीं है..”
— Kangana Ranaut (@TeamKangana_FC) August 2, 2020
सैयद जाबिर @Syedzabir007 ने लिखा है – जमात में गए थे या जमात वाले आए थे मिलने
जमात मे गए थे या जमात वाले आए थे मिलने
— सैय्यद जाबिर (@Syedzabir007) August 2, 2020
शमी कुरैशी @samiqureshi007 ने लिखा है – तुम भी छूप-छूप कर जमात जाने लगे क्या ?
तुम भी छुप छुप कर जमात में जाने लगे थे क्या 🤔🤔🤔
— Sami Qureshi سامي كوريشي (@samiqureshi007) August 2, 2020
राहुल गाँधी फैन क्लब @Kashyap60772161 ने लिखा है – कोई जरूरत नहीं है, ठीक होने की । बहुत ठग लिया देश को ।
Koii zarurat nhi hai aapki is desh ko…bhot thg liya aur tod diya dharm k naam pr….na v aapae to koi ghm nhi…waise bure log ko bhgwan nhi bulate jaldi ..jai shrrr ram
— Rahul Gandhi fan club (@Kashyap60772161) August 2, 2020
खालिद कुरैशी @RockQureshi1 नाम के युजर ने लिखा है, भाभीजी पापड़ खाइये, गोमुत्र पीजिये, हनुमान चालिसा पढि़ये सब ठीक हो जाएगा ।
घबराने की जरूरत नहीं भाभीजी पापड़ और हनुमान चालीसा का नित्य 5 बार पाठ बाबाजी की कोरोनिल और भकतों से परामर्श कर गौमूत्र का सुबह शाम सेवन से लाभ होगा
इसके अलावा अगर एम्स गए तो नेहरु जी पकड़ लेंगे 🤗— khalid Qureshi (@RockQureshi1) August 2, 2020