महाराष्ट्र का अमरावती ज़िला. यहां एक लैब टेक्निशियन पर रेप का केस दर्ज किया गया है. टेक्निशियन पर आरोप है कि उसने कोरोना टेस्ट के नाम पर एक लड़की के वजाइना का सैम्पल लिया. जबकि कोरोना टेस्ट के लिए मुंह या फिर नाक का सैंपल लिया जाता है. घटना 30 जुलाई की है. आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है और पांच दिन की पुलिस कस्टडी में है.
क्या है पूरा मामला?
‘इंडिया टुडे’ के सतपाल बी. वार्थी की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की 24 बरस की है और एक प्राइवेट मॉल में काम करती है. उसका एक कलीग कोरोना संक्रमित हो गया था, जिसके बाद वो खुद का टेस्ट करवाने के लिए गई थी. अमरावती के बडनेरा इलाके के मोदी हॉस्पिटल में. ये एक सरकारी हॉस्पिटल है, और यहां पर आस-पास रहने वाले लोगों का टेस्ट हो रहा है.
लड़की ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक, 30 जुलाई को लड़की जब टेस्टिंग के लिए गई, तो टेक्निशियन ने कहा कि सही नतीजों के लिए वजाइनल स्वैब लेना जरूरी है और उसका सैंपल ले लिया. बाहर आकर लड़की को पता चला कि उसका सैम्पल गलत तरीके से लिया गया है. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत करवाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 (सेक्शुअल हैरेसमेंट) और 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है.
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़-फोड़ मचाई. अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा ने भी अस्पताल का दौरा किया. और सवाल किया कि बैकग्राउंड चेक के बिना टेक्निशियन को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कैसे रख लिया गया? उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाए. कहा,
“सरकार के टेस्टिंग लैब में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया. वो क्रिमिनल माइंड का है? या फिर दिमागी तौर पर बीमार है? ये सब चेक किए बिना उसे नियुक्त कर लिया गया. और उसने टेस्ट के दौरान थ्रोट स्वैब न लेकर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से स्वैब सैंपल लिया. आज उस लड़की ने शिकायत की, तो पता चला. हमारे राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यहीं से, इसी ज़िले से आती हैं, अगर ज़िले में महिला एवं बाल कल्याण अपनी महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख सकती, तो पूरे महाराष्ट्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षा मिलेगी.”
दरअसल, नवनती का इशारा तियोसा विधायक यशोमति ठाकुर की तरफ था. यशोमति कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हैं और राज्य में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरावती वाले मामले में यशोमति में आरोपी के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की बात कही है.
इनपुट – दल्लनटॉप