बिहार में बाढ़ से लगातार गंभीर होती जा रही स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने सेना से मदद मांगी है. सूबे के बाढ प्रभावित इलाकों में राहत का काम तेज करने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर मांगे गये हैं. सरकार की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर आज पटना पहुंच जायेंगे.
हेलीकॉप्टर से गिराये जायेंगे फूड पैकेट
दरअसल बिहार के 10 जिलों में बाढ कहर ढ़ा रहा है. अब तक तकरीबन दस लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई ऐसे जगह हैं जहां ज्यादा पानी होने के कारण बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने में परेशानी हो रही है. लिहाजा राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से संपर्क साधा है. केंद्र सरकार ने तत्काल मदद का भरोसा दिलाया है. उम्मीद है कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर शनिवार को पटना पहुंच जायेंगे.
धर सरकार ने दावा किया है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने बताया कि बाढ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात है और पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. सूबे में अब तक 192 सामुदायिक किचेन बनाए गए हैं जहां से 81 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार ने 28 जगहों पर राहत शिविर भी लगाया है.