बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती समारोह में बोलते हुए सुशील मोदी ने उस बात पर थोड़ी लीपापोती कर दी जो बेली रोड के नेहरू पथ पर बनने पर सोशल मीडिया में छाई हुई है । मोदी ने कहा कि जल्द ही पटना में भारतीय जनसंघ के संस्थापक महामंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाएगी । बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और अरुण जेटली की प्रतिमा भी लगाई जाएगी । साम्यवाद और समाजवाद के दौर में विपरीत परिस्थितियों के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का सिद्धांत प्रतिपादित किया था । कमाने वाला खाएगा के साम्यवादी नारे की जगह उन्होंने कमाने वाला खिलाएगा- जो जन्मा है सो खाएगा’ का नारा दिया था ।
इस नारे में सम्पूर्ण मानवता के कल्याण की उनकी सोच परिलक्षित होती है । जयंती समारोह को प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी, सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, डॉ. संजीव चौरसिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने किया। इस अवसर पर शिवनारायण महतो, राधामोहन शर्मा, अरूण कुमार सिन्हा, अनिल शर्मा मौजूद थे ।
ज्ञात हो कि बीते दिनों कैबिनेट के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेली रोड का नाम बदलकर नेहरू पथ करने के प्रस्ताव को मंजुरी थी । इसके बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के कार्यकर्ता उन्हे काफी खड़ी-खड़ी सुना रहे थे । उप मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद शायद उनको थोड़ी राहत मिले ।