IIFL Wealth Hurun India Rich List 2019: ईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने अपनी रिच लिस्ट शेयर की है । इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल टॉप पर रहे हैं । साल भर में मुकेश अंबानी के नेटवर्थ (आमदनी) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है ।
लेकिन टॉप 10 के अलावा चर्चा में जो एक और शख्स की खूब बात हो रही है । वो हैं ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल । रितेश अग्रवाल इस लिस्ट में वैसे तो इस लिस्ट में नीचे है लेकिन फिर भी वह सबसे कम उम्र के अरबपति हो गए हैं । रितेश अग्रवाल अभी सिर्फ 25 वर्ष के हैं, और उनकी कुल संपत्ति 7500 सौ करोड़ रूपये हो गई है । खास बात यह है कि अभी पिछले दिनों ही खबर आ रही है कि ओयो रूम्स को वित्तीय वर्ष 2018 में 330.9 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है ।
बता दें कि इस 25 साल के लड़के ने अपनी कंपनी शुरू करने के लिए आईआईटी की तैयारी छोड़ दी थी । रितेश ने एक वेबसाइट ‘ओरावल’ बनाई जहां सस्ते होटल के बारे में जानकारी मिलती थी । इस वेबसाइट को कुछ दिनों तक चलाने के बाद रितेश को लगा कि लोगों को शायद नाम के कारण चीजें समझ नहीं आ रहीं । साल 2013 में उन्होंने वेबसाईट का नाम बदलकर ओयो रूम्स कर दिया था ।
टॉप-25 अमीरों की संपत्ति भारत की जीडीपी के 10% के बराबर
अमीरों की लिस्ट में इस साल 953 लोग शामिल हुए। पिछले साल 831 थे। डॉलर में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर 138 रह गई। लिस्ट में शामिल टॉप-25 अमीरों की संपत्ति भारत की जीडीपी के 10% के बराबर है। सभी 953 लोगों की संपत्ति जीडीपी के 27% के बराबर होती है।
लिस्ट में 82 एनआरआई
लिस्ट में सबसे ज्यादा 246 लोग मुंबई से हैं। दिल्ली से 175 और बेंगलुरु से 77 नाम हैं। 82 एनआरआई शामिल हैं। लिस्ट में शामिल 344 अमीरों की संपत्ति में इस साल कमी आई है।