योगी जी विकास का कितना भी ढ़ोल पीट ले । योगी मॉडल की चर्चा भले ही देश-विदेश में हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । कल ताज नगरी आगरा में हल्की सी बारिश हुई और योगी जी का विकास मॉडल नाले के पानी में बह गया ।
महज 7.7 मिमी. बारिश हुई और नगर निगम के नाला सफाई का दावे डूब गए। इतनी सी बारिश में ही देवरी रोड, शिवाजी मार्केट, यमुनापार, शास्त्रीपुरम में दो लाख से ज्यादा आबादी को जलभराव की मुसीबत झेलनी पड़ी। ट्रांसयमुना की ओर झमाझम बारिश हुई। यहां नाला सफाई के दावे थे, फिर भी जलभराव हुआ। देवरी रोड पर नाला बन नहीं पाया है, इस कारण यहां लगभग चार किमी क्षेत्र में पानी भरा। यह तीन घंटे तक नहीं निकल पाया।
यहां भी नाला सफाई न होने से दिक्कत
रामनगर, चर्च रोड, ट्रांसयमुना, लोहामंडी, खातीपाड़ा, राजपुर चुंगी, शाहगंज, नगला मोहन, नगला पदी, इंदिरापुरम, अवधपुरी, तोता का ताल में सड़क पर पानी भर गया।
नाले की कीचड़ पूरी सड़क पर फैली
मधु नगर चौराहे पर नाले की सिल्ट निकाली गई थी। यह बारिश केपानी के साथ पूरी सड़क पर फैल गई। इसी तरह आवास विकास, शंकरगढ़ पुलिया, रामनगर में नाले की सिल्ट सड़क पर फैल गई।
शहीदनगर में घरों के अंदर घुसा बदबूदार पानी
शहीदनगर में जलभराव केकारण बदबूदार पानी घरों के अंदर घुस गया। लोगों को इसे बाहर निकालने में घंटों लगे।