मोदी जी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए भारत में 56 चाइनीज एप को बैन कर दिया । चीनी कंपनियों को पिछले एक सप्ताह में करीब 450 करोड़ रूपये का नुकसान कर दिया । चाइनीज एप बन्द हुआ तो भारत में इसके विकल्प की तलाश शुरू हो गई । इसके लिये मोदी जी ने आज भारतीय इंजीनियरों से लिन्क्डइन पर बात की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज (Atmnirbhar Bharat Innovation Challenge) को लॉन्च किया है. इसके साथ ही उन्होंने देश के टेक एंड स्टार्टअप कम्युनिटी से आह्वाहन भी किया कि वो इसमें भाग लें और देश को आत्मनिर्भर ऐप इकोसिस्टम के रूप में तैयार करें. Linkedin पर टेक प्रोफेशनल्स को संंबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरा देश आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में काम कर रहा है. यह सही मौका है कि हम देश के स्टार्ट-अप और टेक इकोसिस्टम को नये तरीके से इनोवेट, डेवलप और प्रोमोट करें. इन स्टार्टअप्स की कड़ी मेहनत और इनके टैलेंट के मेंटरशिप की मदद से हम ऐसे ऐप तैयार करने में सफल हो सकते हैं जो बाजार की मौजूदा जरूरत को पूरा करे और विश्व से प्रतिस्पर्धा कर सके.’
Today there is immense enthusiasm among the tech & start-up community to create world class Made in India Apps. To facilitate their ideas and products @GoI_MeitY and @AIMtoInnovate are launching the Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge. https://t.co/h0xqjEwPko
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2020
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) द्वारा रेग्युलेट किया जाएगा. इसके साथ ही अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) भी जारी रहेगी. इस पर दो तरीकों से काम किया जाएगा. पहला तो यह कि मौजूदा ऐप्स को प्रोमोट किया जाए और नये ऐप्स को भी विकसित किया जाए.
पहले तरीके के तहत सरकार मिशन मोड के स्तर पर काम करेगी ताकि लीडर बोर्ड के लिए बेहतर क्वॉलिटी के ऐप्स को चिन्हित किया जा सके. इसके करीब 1 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
वहीं, दूसरे तरीके के तहत भारत में नये चैंपियंस तैयार किया जाएगा. इसके लिए नये इनोवेटर्स को आइडिएशन, इनक्युबेशन, प्रोटोटाइपिंग और बाजार तक पहुंचाने में मदद की जाएगी.
इन सबके अतिरिक्त भी केंद्र सरकार मौजूदा ऐप्स को प्रोमोट करने के लिए केंद्र सरकार सभी प्लेटफॉर्म्स पर प्रोमोट करने में मदद करेगी. इसमें ई-लर्निंग , वर्क फ्रॉम होम, गेमिंग, बिजनेस, एंटरटेनमेंट, ऑफिस यूटिलिटीज और सोशल नेटवर्किंग जैसे प्लेटफॉर्म्स होंगे.
This challenge is for you if you have such a working product or if you feel you have the vision and expertise to create such products. I urge all my friends in the tech community to participate.
Sharing my thoughts in my @LinkedIn post. https://t.co/aO5cMYi4SH
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2020
मिलेगा 20 लाख रुपये का कैश अवार्ड
सबसे बेहतर ऐप्स के लिए सरकार ने कैश अवार्ड का भी ऐलान किया है. इसमें पहले स्थान पर रहने वाले ऐप को 20 लाख रुपये का कैश अवार्ड दिया जाएगा. इसी प्रकार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले ऐप्स के लिए क्रमश: 15 और 10 लाख रुपये कैश अवार्ड के रूप में देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए एक सबकैटेगरी होगी जिसमें के तहत पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमश: 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है.
यह प्रोजेक्ट केवल भारतीय नागरिकों को लिए ही हेगा और इच्छुक आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए इस पोर्टल पर लॉगिन और रजिस्ट्रेशन के बाद एक प्रोपोजल सबमिट करना होगा. सबमिशन की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2020 होगी.